Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

मंत्री बन्ना गुप्ता को चंपाई दा के बारे में बोलने से पहले अपने गिरेवान में झांक कर देखना चाहिए : अरविन्द कुमार, Minister Banna Gupta should look into his own affairs before speaking about Champai Da: Arvind Kumar.


जमशेदपुर। झारखंड आंदोलन कारी नेता एवम झारखंड युवा मोर्चा के पूर्व केंद्रीय महासचिव व झामुमो के पूर्व केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा वर्तमान में कुड़मी सेना के केंद्रीय महासचिव अरविंद कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई दा के बारे में मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा दिए गए हास्यपद ब्यान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होेंने मंत्री के ब्यान की तीक्ष्ण आलोचना करते हुए कहा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता सोच समझ कर बयान दें , कुछ भी बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर तो देखें। वे खुद कई पार्टी को धोखा देकर दलबदलु उपाधि से महिमा मंडित हैं और यूपी से झारखंड में आकर अरबों रुपए के संपत्ति अर्जित कर बैठे हैं तथा आज भी मौकाप्रस्त व्यक्ति की सूचि में शुमार हैं। 



विधान सभा चुनाव में वे  कांग्रेस पार्टी के एहसान को भुलकर वे भाजपा में भी जाने से गुरेज नहीं करेंगे। श्री कुमार ने कहा कि मंत्री बन्ना जी को यह भी बताना चाहिए कि विभीषण अगर चंपई सोरेन हैं तो राम और रावण कौन हैं ? पहले खुद अपने बारे में बतायें कि वह राम राज्य के मंत्री हैं या रावण राज्य के या खुद मिर्जाफर हैं, पहले यह स्पस्ट करें। गौरतलब हो कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा पिछले दिनों सार्वजनिक मंच पर अपने दिल का दर्द पत्र के माध्यम से बयां किया गया, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने चंपाई सोरेन को विभीषण की संज्ञा से विभूषित किया था, जबकि चंपाई दा के सीएम रहते उनके मंत्रिमंडल में भी बन्ना गुप्ता मंत्री रह चुके हैं। 


ऐसे में इस तरह का ब्यान देना मंत्री बन्ना गुप्ता के ओछी मानसिकता को दर्शाता है। झारखंड आंदोलन कारी नेता अरविन्द कुमार ने कहा कि चंपाई दा अभी मंत्री पद एवम झामुमो पार्टी से इस्तीफा नही दिए हैं और जब तक उनके तरफ से कोई इस्तीफा नही आता है तब तक वे झामुमो पार्टी में ही हैं। मंत्री बन्ना गुप्ता का उपरोक्त बयान मीडिया में काफी चर्चित रहा, लेकिन बन्ना गुप्ता अब अपने दिए गए बयान से कन्नी काटते हुए दिख रहें हैं। अरविन्द कुमार ने कहा कि चंपाई दा उनके बड़े भाई के समान हैं और 1982 से साथ रहकर राजनीति किए हैं। अरविंद कुमार ने कहा कि राम और रावण कौन है ? मिर्जाफर बने हुए मंत्री बन्ना गुप्ता को बताना चाहिए।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template