चाईबासा। नगर परिषद चाईबासा क्षेत्राधीन विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर सोमवार को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण छोड़कर ) एवं परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरूवा के प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने नगर परिषद के प्रशासक संतोषनी मुर्मू से सोमवार को कार्यालय में भेंट वार्ता की। मंत्री प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने नगर परिषद के प्रशासक से कहा की शहर के संत जेवियर बॉयज स्कूल मार्ग, गांधी मैदान मार्ग, गांधी टोला मार्ग, मधु बाजार मार्ग, महुलसाईं के समीप मार्ग, पुलिस लाइन मार्ग के अलावा अन्य मार्ग में व्याप्त बड़े गड्ढों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है।
वहीं टुंगरी स्थित राजस्थान भवन के समीप मार्ग में प्रत्येक वर्ष बारिश में अत्यधिक जल जमाव के कारण आसपास के निवासियों एवं दुकानदारों को होने वाली समस्या के समाधान हेतु अंडरग्राउंड गटर लाइन बनवाने, एवं गांधी टोला मार्ग मैं जल जमाव की समस्याओ को रखा। इस पर प्रशासक ने कहा कि जल्द ही गड्ढों की मरम्मती कराई जाएगी। साथ ही टुंगरी एवं गांधी टोला मार्ग में जल जमाव के समाधान को लेकर कार्य किया जाएगा।
श्री गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के जोड़ा तालाब की स्थिति काफी खराब है, तालाब में फैले गंदगी व दुर्गंध से मोहल्ले वासियों को काफी परेशानी हो रही है, इस पर प्रशासक ने कहा कि जोड़ा तालाब की साफ सफाई के साथ-साथ सौंदरीकरण को लेकर कार्य किया जाएगा। जिसकी तैयारी चल रही है।
No comments:
Post a Comment