गुवा। सारंडा के छोटानागरा थाना अन्तर्गत चुर्गी गांव निवासी लापता नाबालिग छात्रा (14 वर्ष) 24 अगस्त को वापस अपने घर लौटी। छात्रा के पिता ने बताया की मेरी बेटी बीते 13 अगस्त की दोपहर घर से लापता हो गई थी। उसने बताया था कि पास के कुम्बिया गांव निवासी संग्राम चेरवा उसे लेकर बेंगलुरु आया है। इसके बाद उसने छोटानागरा थाना, गंगदा पंचायत के मुखिया आदि से बेटी को सकुशल वापस लाने हेतु शिकायत किया था।
बताया जा रहा है कि छोटानागरा पुलिस ने संग्राम चेरवा को फोन कर छात्रा को वापस लाने का दबाव बनाया था। उसके बाद ट्रेन से संग्राम चेरवा ने 24 अगस्त को उक्त छात्रा को उसके घर पर जाकर छोड़ चला गया। छात्रा के पिता ने कहा कि वह आज छोटानागरा थाना जाकर इस संबंध में पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देकर लिखित शिकायत देंगे एवं जरुरी जांच हेतु मांग करेंगे। दूसरी तरफ संग्राम चेरवा ने उक्त छात्रा की एक तस्वीर स्वयं एक व्हाट्सएप ग्रुप पर डाला है। तस्वीर डालने का उद्देश्यों का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।
No comments:
Post a Comment