चक्रधरपुर। विधायक सुखराम उरांव ने विधायक निधि से चार योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान दिउरी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। पूजा अर्चना के बाद विधायक सुखराम उरांव ने नारियल फोड़कर सभी योजनाओं का शिलान्यास किया। मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि विधायक निधि की राशि से केरा में नायक भवन, ओड़िया सामुदाय के लिए सामुदायिक भवन, पठानमारा में लाइब्रेरी का निर्माण के अलावा इन चार योजनाओं का शिलान्यास किया गया हैं।
इन योजना से सभी समुदाय के लोगों को जोड़ने का काम किया गया हैं। कोल्हान नितिर तुरतुंग संस्था से अब तक 50 लोगों की नौकरी हो चुकी हैं, लेकिन उनका भवन खंडहर भवन में पढ़ाई होता है। वहां जाने के बाद उसका निरीक्षण किया और वहां पर भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाई। बता दें कि विधायक निधि से यह योजना का शिलान्यास किया गया। चक्रधरपुर मानकी-मुंडा सभागार के ऊपरी तल्ला में मानकी-मुंडा भवन, टिकरचांपी में कोल्हान नितिर तुरतुंग का सामुदायिक पुस्तकालय भवन, जामिद पंचायत के ग्राम सिकिदिकी में 400 फीट पीसीसी सड़क तथा ग्राम फुलकानी आदिवासी भूमिज मुंडा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, प्रदीप महतो, अमर बोदरा, उप प्रमुख विनय प्रधान, दिउरी सह मुंडा कृष्णा चांपिया, भीमाराम जोंको, मानकी-मुंडा संघ के केंद्रीय कमेटी के महासचिव रामेश्वर सिंह कुंटिया, उपाध्यक्ष मोरंग सिंह तामसोय, सनातन सिंकु, मानकी कृष्णा सामड, माधो केराई, रांदो कोड़ा, राजू जामुदा, रामेश्वर बोदरा, श्रीराम सामड, पंचायत समिति सदस्य मथुरा गागराई आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment