जमशेदपुर। रक्षाबंधन के पवित्र एवं पावन अवसर पर युवा समाजसेवी संजीव आचार्य को सामूहिक रूप से मुस्लिम एवं हिंदू बहनों द्वारा राखी बांधकर एकता का परिचय दिया। कदमा , मानगो, सोनारी, बिष्टुपुर एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों बहनों ने युवा समाजसेवी संजीव आचार्य को आज रक्षाबंधन के दिन राखी बांधकर भाई बहन के पवित्र रिश्ता को आगे बढ़ाने का काम किया।
सैकड़ों की संख्या में बहनों के द्वारा रक्षा सूत्र राखी बांधकर आशीर्वाद मिलने पर संजीव आचार्य ने अपने आप को इस संसार का सबसे भाग्यशाली भाई बताया, जिनको इतनी संख्या में बहनों का प्यार मिला। इससे बढ़कर और क्या हो सकता है, संजीव आचार्य ने हर विपरीत परिस्थिति में बहनों का साथ देने का वचन और संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment