Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर विधायक ने कहा कि हमें नशा मुक्त समाज का निर्माण करना होगा तभी आदिवासी भाइयों का विकास होगा, On the auspicious occasion of World Tribal Day, the MLA said that we have to build a drug-free society, only then will the tribal brothers develop,


जगन्नाथपुर। 
जगन्नाथपुर रस्सैल उच्च विद्यालय के मैदान में जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललित दोराईबुरू एवं नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान की अगुवाई में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जगन्नाथपुर प्रखंड तथा आस पास के कांग्रेस कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सोनाराम सिंकु उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा, अंचल अधिकारी मनोज मिश्रा,जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी मौजूद थे।



कार्यक्रम में विधायक सोनाराम सिंकु द्वारा बिरसा मुंडा, फुलो झानो, पोटो हो, नारा हो तथा जयपाल सिंह मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। उसके बाद पारम्परिक ढ़ोल नगाड़े के साथ रितुई गुंडुई शहीद स्थल पर पहुंच कर पूजा अर्चना किया उसके बाद नगर भ्रमण किये। भ्रमण करने के बाद अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जालित किया गया। इनके साथ ही साथ अंदोलनकारी, मुंडा मानकी, डाकुवा, दिऊरी, पंचायत के जनप्रतिनिओ व विशिष्ट अतिथियों एसडीओ,बीडीओ,सीओ व थाना प्रभारी व पत्रकार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा की विश्व आदिवासी दिवस हम सभी के लिए गौरव की बात है।


सोनाराम सिंकु ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज आदिवासियों की जागरुकता के लिये विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। पूर्व के दिनो में आदिवासी बहूत पिछड़े हुए थे। हमारे पूर्वज भी आजादी की लड़ाई लड़ी, लेकिन हमे ऊचित सम्मान नहीं मिला। अपने सम्मान की रक्षा के लिये समाज के हर बच्चों को शिक्षित करना होगा।  शिक्षा के बिना अंधकार ही अंधकार है। हमे नशा मुक्त समाज का निर्माण करना होगा। नशे में व्यक्ति जानवर के समान होता है। नशा मुक्ती  ही विकास का आधारशिला होती है। 1994 को संयुक्त राष्ट्रसंघ ने 9 अगस्त को विश्व के आदिवासियों को ऐकता के सूत्र में पिरोने के लिये आदिवासी दिवस मनाने कि घोषणा किया। उसी दिन से आज के दिन विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है।


आदिवासी दिवस हर जाति, हर धर्म के लिए है : आदिवासी दिवस सिर्फ आदिवासियों का नहीं, बल्कि हर जाति हर धर्म के भाइयों के लिए है। आदिवासियों के पहचान आज जो है हमारे पूर्वजों बिरसा मुंडा, सिदो, कान्हू, पोटो हो, पांडु हो, बडाए हो, नारा हो इन सभी वीर पुरुषों ने हम आदिवासियों को पहचान दिलाया है। साथ ही कहा की विधायक सोनाराम सिंकु ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड बने 22 साल पूरा हो गए फिर भी हमारे समाज को आज भी पहचान नहीं मिला है आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा सरना कोड नहीं मिला है।


मीडिया से बात करते हुए विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि आदिवासी दिवस मनाना हम सब के लिए गौरव की बात है, आदिवासी दिवस सिर्फ आदिवासियों का नहीं, बल्कि हर जाति धर्म के लिए है, आदिवासियों की पहचान आज जो मिली है वह हमारे पूर्वजों की देन है। बिरसा मुंडा सिद्धू कान्हो, पोटो हो, पांडू हो, बड़ाए हो, आदि वीर पुरुषों ने आदिवासियों को पहचान दिलाई है। यदि ये लोग नहीं होते तो आदिवासियों की विशेष पहचान नहीं मिली होती। आपसी एकता बनाकर आदिवासी संस्कृति के बचाये रखना है और समाज को नशा और कुरीतियों से दूर रखना है, ताकि आदिवासी समुदाय की पहचान विश्व स्तर पर हो। जागरूकता से ही समाज का विकास संभव है। 


समाज में होने वाले धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने की जरूरत है। संस्कृति पूजा को बरकरार रखने की जिम्मेवारी हम सब की है बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है और जल जंगल एवं जमीन को बचा कर रखना है। मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास,मानकी मुंडा के अध्यक्ष कमिल केराई, विपिन सिंकु, रंजीत गगाराई, रोशन पान, जितेद्र कुमार, सोमनाथ सिंकु, संजय गुप्ता, शाहरुख अली, राजु हेब्रम, कांति तिरिया, मोनु घटवरी, मेजों पूर्ती सहित तमाम पंचायत के मुंडा मानकी डाकुवा, दिउरी, मुखिया,पंचायत समिति सदस्य वार्ड सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपास्तित थे।




No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template