गुवा। झारखण्ड व लौहांचल के विभिन्न किड्स स्कूलों में कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन हर्षोउल्लास के साथ किया जा रहा है। इस अवसर पर मासूम बच्चे भगवान श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सज धजकर माथे पर मोर का पंख व हाथों में बांसुरी पकड़ स्कूल पहुंचे।
बच्चों ने स्कूलों में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर की पूजन अर्चन कर जन्मोत्सव की कथा सुनाई। राधा और श्री कृष्ण बने बाल गोपालों ने अपनी हरकतों व अठखेलियां से सबका मन मोह लिया। नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकी भी बच्चों ने प्रस्तुत की। कृष्ण व राधा के रुप में इन मासूम बच्चों की साज-सज्जा, पहनावा व हरकतें वास्तव में लुभावनी व तनाव दूर करने वाली थी।
No comments:
Post a Comment