गुवा। सावन की तीसरी सोमवारी को गुवा के तीनों शिवालयों गुवा बाजार स्थित कुसुम घाट के समीप शिवालय, गुवा रेलवे कॉलोनी स्थित शिवालय तथा योग नगर स्थित शिवालय में श्रद्धालुओं ने सुबह 4:00 बजे से ही जलाभिषेक किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गुवा प्रशासन के द्वारा तीनों शिवालयों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई ताकि श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में परेशानी ना हो।
इसके साथ ही योग नगर स्थित शिवालय में भी तीसरी सोमवारी पर मंदिर कमेटी के द्वारा खिचड़ी भोग वितरण किया। साथ ही किरीबुरु स्थित लोकेश्वर मंदिर, मेघाहातुबुरु स्थित मां काली मंदिर, किरीबुरु घाटी में स्थित ॐ शांति स्थल मंदिर समेत अन्य मंदिरों में जलाभीषेक हेतु भगवान शिव के भक्तों की उमड़ने लगी है भीड़। महिलाएं आज एक दिन का उपवास रख तथा स्नान व नये वस्त्र धारण कर गंगाजल व पूजा की तमाम सामग्रियों को लेकर पूजा हेतु मंदिर पहुंच एक-एक कर पूजा कर रही है।
इस दौरान उक्त तीनों मंदिर में प्रसाद के रुप में खिचड़ी, खीर रुपी महाभोग भक्तों के लिये बनाने का कार्य प्रारम्भ है।
No comments:
Post a Comment