गुवा। विश्व आदिवासी दिवस पर हो आदिवासी महासभा के लोगों ने रैली निकाल जनसभा का किया आयोजन। इस दौरान हो आदिवासी महासभा के लोगों ने अपने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल नगाड़े के साथ गुवा रामनगर से रैली निकाल बिरसा मुंडा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उन्हें माल्यार्पण किया।
फिर यह रैली वापस रामनगर स्थित स्टेट बैंक के पीछे एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा के माध्यम से महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बेरोजगारी की समस्या, स्वास्थ्य सुविधा, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, बच्चों को शिक्षित करना आदि पर चर्चा की गई। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment