नीमडीह। नीमडीह प्रखंड के गौरडीह पंचायत अंतर्गत केंतुगा ग्राम में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला व अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चाण्डिल की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पीएलवी शुभंकर महतो ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक का परित्याग करना एक संगीन अपराध है। इसके अतिरिक्त पीएलवी ने वरिष्ठ नागरिक के विभिन्न अधिकार की जानकारी देने के साथ प्राधिकार द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा व सहायता की जानकारी दी। शिविर में कानूनी पुस्तिका व पर्ची का वितरण किया। इस अवसर पर पीएलवी स्नेहलता महतो, बासना कालिन्दी, नाथू कालिन्दी, सावित्री कालिन्दी, रवि महतो, उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment