जमशेदपुर। टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर और आदिवासी मुंडा समाज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जनजातीय भाषा मुंदरी के शिक्षक शिक्षिकाओं हेतु जांच परीक्षा का आयोजन रविवार को पूर्वाहन 10:00 बजे से 1:00 बजे तक जमशेदपुर के बिरसा मुंडा सामुदायिक विकास भवन सीताराम डेरा में किया गया। जिसमें जमशेदपुर के सीतारामडेरा, मानगो, किताडीह, सोपोडेरा, बागुन नगर और छाया नगर क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाओं ने शिक्षक चयन जांच परीक्षा में भाग लिया।
जिनमें 03 पुरुष और 24 महिलाओं (शिक्षक शिक्षिकाओं) ने उत्साह पूर्वक शामिल होते हुए दक्षता परीक्षा में शामिल हुए । आयोजित चयन जांच परीक्षा के दौरान मौजूदा समाज के अध्यक्ष नंदलाल पातर ने आयोजन के संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा। टाटा स्टील फाउंडेशन की यह पहला मुंडारी जनजातीय समाज के लिए किया जा रहा है जो अति उल्लेखनीय एवं सराहनीय प्रयास है। इस प्रयास के तहत समाज के युवक युवतियों में अपनी जनजातीय भाषा के प्रति रुझान बढ़ा है , साथ ही सरकार के द्वारा विशेष रूप से विद्यालयों में जनजातीय भाषा के शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए नौकरी सृजित की है।
जिसमें जनजातीय भाषा के शिक्षक शिक्षिकाओं को तरहीज दी जा रही है जिससे लोगों में भाषा के प्रति जागृति आई है और नौकरी का अवसर भी मिल रहा है। टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रयासों से मुंडारी जनजातीय भाषा के उत्थान में किए जा रहे प्रयासों की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। हम अपने समाज की ओर से टाटा स्टील फाउंडेशन का आभार व्यक्त करता हूं साथ ही जिन शिक्षक शिक्षिकाओं ने आज की चयन जांच परीक्षा में भाग लिया उनके प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं।
चयन जांच परीक्षा का परिणाम इसी माह के 25 तारीख को प्रकाशित किया जाएगा।अंत में नंदलाल पातर ने टाटा स्टील फाउंडेशन और स्थानीय लोगों का धन्यवाद स्थापित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुंडा समाज के जिला अध्यक्ष नंदलाल पातर, उपाध्यक्ष परशुराम सामंत, मनोज मुंडा, शैलेंद्र सामंत , संतोष सामंत, महासचिव विकास सामंत, कोषाध्यक्ष पूजा नाग, राज्यश्री नाग, सोना रघुनाथ मुंडा के टाटा स्टील फाउंडेशन के देवराज मुंडा के अलावा स्थानीय लोगों का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment