गुवा। नक्सल प्रभावित टोंटो प्रखंड अन्तर्गत बुंडू गांव के देशाउली मैदान में एक बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में बुंडू गांव निवासी गुवा गोली कांड के शहीद जुरा पूर्ति का शहादत दिवस 8 सितम्बर को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोउल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में झारखंडी शहीद दिवस कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा तोपनो, सचिव मोरन सिंह पूर्ति एवं कोषाध्यक्ष कालीचरण अंगारिया को बनाया गया। इस दौरान कृष्णा तोपनो एवं राजेश पूर्ति ने कहा कि शहीद जुरा पुरती झारखण्ड अलग राज्य के आंदोलन में शहीद हुये थे।
हम ग्रामीण उनका शहीद दिवस बिना कमेटी के हर वर्ष बुंडू गांव में मनाते आ रहे हैं, लेकिन आजतक सरकार का कोई मंत्री व विधायक इस कार्यक्रम में शामिल होने हमारे गांव नहीं आया। बीते तीन वर्षों से आदिवासी हो समाज महासभा के सदस्य बुंडू गांव स्थित जुरा पुरती के शहीद स्थल पर आकर तथा हम ग्रामीणों को यथासंभव सहयोग कर साथ में शहादत दिवस मनाते रहे हैं।
इस बार भी हम सब साथ मिलकर बेहतर तरीके से शहीद दिवस मनायेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1980, 8 सितम्बर को गुवा गोलीकांड के दौरान ईश्वर सरदार, रामो लागुरी, चन्द्रो लागुरी, रेंगो सुरीन, मांगी देवगम, जीतू सुरीन, चैतन्य चाम्पिया, चूडी़ हंसदा, जुरा पूर्ति एवं गोंडा होनहागा के अलावे 5 बीएमपी जवान भी शहीद हो गये थे। ऐसे कहा जाता है कि इस गोली कांड में इससे भी अधिक ग्रामीणों की मौत हुई, घायल हुये थे।
No comments:
Post a Comment