पोटका। आज रंभा कॉलेज ऑफ़ बी एस सी नर्सिंग, रंभा कॉलेज ऑफ़ ए एन एम, जी एन एम , डी फार्मा के तत्वाधान में रंभा शैक्षणिक संस्थान के सभी विभाग के व्याख्यातागण और विद्यार्थियों ने आक्रोश रैली निकाली। यह रैली कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के नृशंस हत्या और बलात्कार के विरोध में थी।
सभी विद्यार्थियों ने उस घटना के खिलाफ नारे लगाए और कैंडल मार्च कर अपना विरोध दर्ज किया। सचिव गौरव बचन ने कहा कि शिक्षा और विद्या का मूल उद्देश्य एक संवेदनशील मनुष्य का निर्माण करना भी है ।समाज और देश में हो रहे गलत घटनाओं के विरोध में हम और हमारा संस्थान हमेशा पहल करता रहता है और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज संस्थान की ओर से यह रैली निकाली गई।
इस रैली का आयोजन नर्सिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर रिसाली, असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा संतरा, असिस्टेंट लेक्चरर बसंती तियु , असिस्टेंट लेक्चरर दीपिका महतो के प्रयास से किया गया था। स्नातक और एजुकेशन विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर भूपेश चांद,लेक्चरर अमृता सुरेन,असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्य कर्मकार, असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू गगराई , प्रियंका महांता , पिंकी पांडे , प्रकाश कुमार सिंह, शिल्पा कुमारी भी रैली में शामिल थे।
No comments:
Post a Comment