जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्या मित्तल के साथ झारखंड रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड टीम की कल हुई बैठक के बाद, आज शुक्रवार को झारखंड और बिहार के रिलायंस राज्य समन्वय अधिकारी रजनीश कुमार और नेटवर्क डेवलपमेंट मैनेजर अनिर्बान दुबे ने कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त एच के केशरी से मुलाकात की।
उन सभी ने डिवीजन में अधिक से अधिक पेट्रो आउटलेट स्थापित करने के लिए रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड के विकास योजना पर चर्चा की और लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने का भी अनुरोध किया, ताकि रोजगार के अवसरों के साथ विकास तीव्र गति से तेज हो सके। रिलायंस के अधिकारी ने बताया कि कोल्हान आयुक्त का इस संदर्भ में बहुत ही सार्थक पहल था और उन्होंने विस्तार से चर्चा भी की और समय पर सहयोग का आश्वासन भी दिया।
No comments:
Post a Comment