जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की ओर से अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट(फूड फॉर हैप्पीनेस) के तहत सुंदरनगर स्थित चेशायर होम में 105 किलो चावल और 30 किलो दाल दान किया गया। वर्तमान समय में चेशायर होम में कुल 80 सदस्य रहते हैं। सिस्टर ने बताया कि इसमें कुछ लोग ऐसे हैं जो बचपन मे यहाँ आए थे और अब वे प्रौढ़ हो चुके हैं। फेमिना के सदस्यों ने चेशायर होम के लोगों से बातचीत की। उनका हौसला बढ़ाया। मौके पर अध्यक्ष रोटेरियन सीमा कुमार, पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन मोनीदीपा दण्डपद व अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment