जमशेदपुर। कोलकाता के आर जी कर अस्पताल से जुड़े रेप एवं मर्डर केस मामले पर रोटी बैंक ने कैंडल मार्च निकाल कर जस्टिक की मांग की । कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन प्रमुख मनोज मिश्रा कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान "वी वांट जस्टिक", कोलकत्ता की बेटी को न्याय दो", कार्य क्षेत्र मे महिलाओं को सुरक्षा देना होगा", जैसे नारे लगाए गए । 300 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषो ने पुरे एमजीएम अस्पताल परिसर का परिभ्रमण करते हुए लोगों से इस आंदोलन मे जुड़ने की अपील की।
कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा ने बताया कि निर्भया के बाद यह घटना देश की सबसे बड़ी जघन्य घटना है। जिसकी जितनी निंदा की जाय वह कम है। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल में महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी मिलनी चाहिए । आज के कार्यक्रम में मनोज मिश्रा के साथ रेणु सिंह, अनीमा दास, सुभश्री दत्ता, राधिका महाली, शिप्रा दास, शंकर दत्ता, वर्षा, धर्मेन्द्र सहित काफ़ी संख्या मे सदस्यों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment