जमशेदपुर। अर्बन क्लोसेट स्टाईल की ओर से मानगो में एक फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शहर के कई युवतियों ने रैम्प पर अपने फैशन स्टाॅईल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। फैशन प्रतियोगिता में विजेता के रूप में साक्षी मिश्रा को पहला स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उपस्थित निर्णायक मंडली ने विजेता प्रतिभागी को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया। वहीं प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर भूमिका महतो और तीसरा स्थान भव्या श्री को प्राप्त हुआ।
वहीं मिस टीन डिजाइन दिवा रनवे की विजेता हरशिमरत कौर और मिसेज डिजाइन दिवा रनवे विद्या कांजीलाल को दिया गया। बेस्ट डिजाइनर का खिताब ज्योति गुप्ता को दिया गयाlपूरे प्रतियोगिता में कोरियोग्राफी समिता राउत ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को रैंप वॉक का प्रशिक्षण दिया। फैशन प्रतियोगिता का आयोजन शहर की उभरती नई डिज़ाइनर सना और बसंत दास के द्वारा किया गया।
इसके अलावे प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में रम्यता प्रफुल्ला, वसीम आलम, विशाल सिंह उपस्थित थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्रिएटिव अभिषेक, रिया दत्ता ,प्रकाश सिंह, चंदन वर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment