जमशेदपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर स्थानीय कलाकार व स्कूली छात्रों ने राष्ट्रभक्ति की शमां बांधा। साथ ही उक्त कार्यक्रम में लघु भारत की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी अनन्य मित्तल व एसएसपी किशोर कौशल ने की। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, आईटीडीए दीपांकर चौधरी व ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग उपस्थित थे। इसके अलावा जिले में पदस्थ सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
सांस्कृतिक संध्या में जिले के सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों की टीम ने राष्ट्रभक्ति व झारखंड तथा देश के विभिन्न भागों के कला संस्कृति से जुड़ी नृत्य, गीत की आकर्षक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समृद्ध राष्ट्र की संस्कृति, विरासत, कला को समर्पित एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से पूरा वातावरण देखते ही बन रहा था और भारत माता की जय के नारों से गूंजायमान रहा। इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे लोग प्रत्येक प्रस्तुति पर भावविभोर होकर तालियां बजाते रहे।
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ देश की आजादी कविता पाठ से साकची गुरुनानक उवि के बच्चों ने किया। गुलमोहर उवि टेल्को के बच्चों ने सिंहासन खाली करो कि जनता आती है, सीएम स्कूल ऑफ एमेलेंस बर्मामाइंस के बच्चों का कदम से कदम मिलते हैं पर पूर्ण प्रस्तुति, टैगोर अकादमी उरुची के बच्चों का मेरा मुल्क मेरा देश , जेपीएस टेल्को के बच्चों एक तेरा नाम है सांचा, टाटा वर्कर्स यूनियन कदमा के बच्चों की गणेश वंदना समेत अन्य स्कूलों के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
मौके पर रंगोली, निबंध, नृत्य ,गीत ,कविता पाठ के प्रतिभागियों का जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा ट्रॉफी एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment