गुवा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु, प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरु समेत सारंडा क्षेत्र के तमाम सरकारी व निजी विद्यालय आज बंद कर दिये गये हैं। केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के प्राचार्य डा0 आशीष कुमार ने बच्चों का शिक्षा प्रभावित नहीं हो इस हेतु अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं को औनलाईन शिक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सभी शिक्षक-शिक्षिकायें सुबह 8 बजे से घर बैठे बच्चों को आनलाईन शिक्षा दे रहे हैं। बच्चे स्कूल ड्रेस में घर पर आनलाईन शिक्षा लेते दिखाई दिये।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने तेज हवा और बारिश की संभावना को देखते हुए 3 अगस्त को सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया था। मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर जिलों में 3 अगस्त को लगातार तेज हवा चलने और भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मुख्यमंत्री ने मौसम के रुख को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से 3 अगस्त को राज्य भर के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है।
No comments:
Post a Comment