जमशेदपुर। सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा की ओर से पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार को आयोजित विशाल सामूहिक जलाभिषेक यात्रा को लेकर सूर्य मंदिर समिति के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जलाभिषेक यात्रा की सफलता एवं भव्यता देखते ही बन रहा था। जलाभिषेक यात्रा में हजारों श्रद्धालु महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। साथ ही सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एवम जलाभिषेक यात्रा के संयोजक रामबाबू तिवारी, सह संयोजक राकेश सिंह, दिनेश कुमार, अखिलेश सिंह, विनोद सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, गुंजन यादव, मंजीत सिंह, नीलू मछुआ एवम प्रेस प्रवक्ता प्रेम झा समेत तमाम मंदिर प्रबंधन के लोग पूरी तन्मयता से जुटे रहे।
तीसरी सोमवारी के पावन अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रंग-बिरंगे लाइटों के साथ फूलों से सजाया गया था। मंदिर के आसपास एवं मंदिर मार्ग के विभिन्न रूट में केसरिया ध्वज एवं रंग बिरंगी लाइटों की विद्युत सज्जा की गई थी। जलाभिषेक यात्रा में तीसरी सोमवारी के दिन प्रातः 7 बजे से श्रद्धालु बारीडीह हरि मंदिर मैदान में एकत्रित हुए,जहां भोजपुर कालोनी छठ घाट पर सुल्तानगंज से लाए गए पवित्र गंगाजल से 11 सदस्यीय पंडितों के समूह द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलाभिषेक का संकल्प कराया गया। इसके पश्चात, हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालु कतारबद्ध होकर सूर्य मंदिर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर महाप्रसाद ग्रहण की।
जलाभिषेक यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री सह ओडिशा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास, सूर्य मंदिर के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह के संग शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। जलाभिषेक यात्रा में भक्तिमय संगीत, शिव परिवार की आकर्षक झांकी के साथ पुष्पवर्षा भी की गई। वहीं राज्यपाल की उपस्थिति मे ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सूर्य मंदिर परिसर मे तीन महिला श्रद्धालुओं के सोने की चेन छिनतई होने की मंदिर प्रबंधन से शिकायत की गई , जिसकी कीमत लगभग लाखों रुपया बताई गई है। वैसे मंदिर प्रबंधन द्वारा कैंपस में लगे कैमरे के फोटो को खंगाल कर उचित कारवाई करने का पीड़ित महिला को आश्वाशन दिया गया है।
No comments:
Post a Comment