गुवा। जैतगढ़ क्षेत्र के अवैध बालू घाटों से बालू की तस्करी निरंतर जारी है। जिला खनन विभाग की टीम ने नोवामुण्डी थाना अन्तर्गत डांगुवापोसी क्षेत्र से 29 अगस्त की अहले सुबह छापेमारी कर अवैध बालू लदा एक हाईवा ट्रक को पकड़ नोवामुण्डी थाना पुलिस को सौंपा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त हाईवा के चालक के पास बालू से संबंधित कोई माइनिंग चलान आदि मौजूद नहीं था, जबकि वाहन का परिवहन के दौरान यह चलान वाहन में मौजूद होना चाहिये।
फिलहाल उक्त हाईवा नोवामुण्डी थाना में मौजूद है। उल्लेखनीय है कि जैतगढ़ क्षेत्र स्थित अवैध बालू घाटों से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर से रात के अंधेरे में बालू की तस्करी निरंतर जारी है। सबसे ज्यादा बालू की तस्करी गुमुरीया, मुंडुई नाला के समीप नदी से होती है। लेकिन वर्षात के मौसम में नदी में पानी भरने की वजह से बालू तस्करी में कमी आती है। यहां से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर के जरिये बालू उठाव कर विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। वर्तमान समय में बालू काफी महंगे दामों में बेचा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment