Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सामाजिक समरसता झारखंड सफाई कर्मचारी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, Social harmony Jharkhand Safai Karmachari felicitation ceremony organized,

 


जमशेदपुर। आदित्यपुर में सामाजिक समरसता जमशेदपुर के और से सफाई कर्मचारी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजन की अध्यक्षता पांडव मुखी किया। मंच संचालन विभाग संयोजक विक्रम जी तथा धन्यवाद ज्ञापन सह प्रांत संयोजक विनोद ने किया। अध्यक्षीय भाषण देते हुए पांडव मुख ने कहा की आज मैं यह समझ पा रहा हूं की समाज में एक बड़ा समझदार तपका है जो छुआछूत को नहीं मानता है। सबों के प्रति सम्मान स्नेह, सम्मान, व्यवहार और अपनापन का आचरण भाई के जैसा प्रकट करता है। 



हमारे मुखी समाज का इस प्रकार के आयोजनों में पूर्ण रूपेण सहयोग रहेगा और हम भी चाहते हैं की पूरा हिंदू समाज एक हो हम हम सब लोग हिंदू भाई भाई हैं। मुख्य वक्त के रूप में बोलते हुए महानगर संघ चालक चालक रामचंद्र ने कहा है सामाजिक समरसता इस प्रकार का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। अन्यथा यह समाज अनेक भागों में बंटा हुआ है और सभी जाति बिरादरी के आयोजन एक दूसरे को छोड़कर आगे बड़ा जाना चाहते हैं यह एक समस्या समाज में और भी घर करता जा रहा है की क्षत्रिय समाज के लोग महाराणा प्रताप जयंती मानते हैं ब्राह्मण समाज के लोग परशुराम जी की जयंती मानते हैं कायस्थ समाज के लोग चित्र गुप्त जयंती मनाते हैं। 


इसी प्रकार सभी जाति के लोग अपनी जाति के महापुरुष को पकड़ कर अपनी रोटी सेंक रहे हैं, जबकि उन्हें मालूम होना चाहिए कि यह सब महापुरुष पूरे हिंदू समाज के लिए कार्य किया था और यह सब पूरे हिंदू समाज के लिए पूज्य हैं आराध्या हैं इन्हें टुकड़े-टुकड़े में बांटना गलत दिशा में समाज का सोच है।

कार्यक्रम में लगभग 100की संख्या थी जिसमें अधिकांश संख्या महिलाओं की थी। अपने नगरों के नगर संयोजक बंधुओ ने इसमें सक्रिय योगदान किया। मुखी बांधो को सम्मानित करने के पश्चात कार्यक्रम का समापन समरसता मंत्र के साथ हुआ -हिंद वह सोदरा सर्वे न हिंदू पतितो भवेत मम दीक्षा हिंदू रक्षा मम मंत्र सामानता के साथ हुआ।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template