चक्रधरपुर। सोमवार शाम को चक्रधरपुर-रांची मुख्यमार्ग एनएच-75 (ई) भालियाकुदर के पास तेज रफ्तार मैक्स पिकअप वाहन ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार फरार हो गया। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक कृष्णापुर गांव निवासी प्रदीप बिरुली स्कूटी से किसी काम से कहीं जा रहा था। इस दौरान भालियाकुदर के पास तेज रफ्तार मैक्स पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और घटना स्थल से फरार हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल प्रदीप बिरुली को उठाकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों ने बताया कि दुर्घटना होने के कारण स्कूटी सवार प्रदीप बिरुली का पैर टूट गया है, जबकि सीने में जोरदार चोट लगा है। घटना के बाद घायल प्रदीप के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घायल को बेहतर इलाज को लेकर उसे सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया है। इधर घटना की सूचना पाकर चक्रधरपुर पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर घायल से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment