जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला खेल पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए झारखंड सरकार विशेष ध्यान दे रही है। जिले में सिधुकान्हु युवा खेल क्लब योजना के तहत ग्राम, प्रखंड, जिला एवम राज्य स्तर पर सिधुकान्हू युवा खेल क्लब का गठन किया जा रहा है और उसे सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अन्तर्गत पंजीकृत भी कराया जा रहा है। जिस क्लब का 1860 एक्ट के तहत निबंधन हो गया है और उस क्लब के नाम से जब बैंक में खाता खुल जायेगा तो खेल विभाग से प्रत्येक क्लब को 25000 की राशि भी प्रदान की जायेगी।
खेल पदाधिकारी श्री त्रिपाठी ने यह भी बताया कि उक्त सभी सिधुकान्हु युवा खेल क्लब का गठन ग्रामसभा करके किया जाना है , जिसमें कुल 07 सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में कुल 1567 युवा क्लब का गठन अस्थाई रूप से किया जा चुका है , जिसमें 32 युवा क्लब का 1860 एक्ट से निबंधन हो गया है तथा 108 युवा क्लब का निबंधन कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है। खेल पदाधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि सिधुकान्हु युवा खेल क्लब योजना मद में खेल विभाग द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले में गठित युवा खेल क्लब के लिए कुल 08 करोड़ रूपए आवंटित किया है।
जैसे जैसे युवा क्लब का निबंधन के पश्चात बैंक में खाता खुलेगा उसके बाद तुरंत उस खेल क्लब को 25000/ रुपया भुगतान कर दिया जायेगा। खेल पदाधिकारी ने पुरानी एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय ऐसा भी था जब लोग अपने बच्चों को नसीहत देते हुए कहा करते थे कि खेलेगो कूदेगो तो होगे खराब और पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब। लेकिन समय ने करवट लिया और प्रस्थितियां बदली । आज महेन्द्र सिंह धौनी इसके सबसे बड़ा उदाहरण हैं ,जो क्रिकेट खेल में राज्य,देश व पूरे विश्व में अपना नाम रौशन किया। खेल पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा कैस अवार्ड देने का भी निर्णय लिया गया है ,जो खिलाडियों को आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होगा। इसके लिए पिछले 06 अगस्त तक खिलाड़ियों से आवदेन भी मांगे गए थे , जिसमें कुल 130 आवेदन जमा हुए हैं।
No comments:
Post a Comment