Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सशक्त संयुक्त मोर्चा ने गुवा सेल प्रबंधन के साथ विभिन्न मांगों को लेकर की बैठक, Strong United Front held a meeting with Guava Cell management regarding various demands,

 


गुवा। सेल की गुवा ओर माइंस में उत्पादन बढ़ाने एवं सेलकर्मियों तथा ठेका मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर 24 अगस्त को सशक्त संयुक्त मोर्चा एवं गुवा प्रबंधन के बीच सीजीएम कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में गुवा के कमल भाष्कर, सीजीएम (जेजीओएम) धीरेन्द्र मिश्रा, उप महाप्रबंधक एनके झा के अलावे सशक्त संयुक्त मोर्चा की तरफ से टी घोष, राजू शर्मा (इंटक), बी लाल, एस पाठक (बीएमएस), एलबी गोस्वामी, अमरनाथ झा (एचएमएस), हेमराज सोनार, मोहन महतो (जेएमएस) शामिल हुये। सशक्त संयुक्त मोर्चा ने सीजीएम के सामने अपनी मांगों को रखते हुये कहा कि सेलकर्मियों के साथ संविदा कर्मी, सप्लाई मजदूर भी उत्पादन में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं एवं सभी कंधे से कंधा मिला कर रिकार्ड उत्पादन दे रहे हैं। 




ऐसे श्रमिकों को पीएफ, रिफंडेबल लोन उपलब्ध कराने के अलावे उनके आवास आवंटन हेतु भेदभाव नहीं करना, आवास की नियमित मरम्मती से जुड़ी समस्या का समाधान हो। स्थाई कर्मियों को डाउनग्रेड प्रमोशन का लाभ सभी विभागों के कर्मियों को मिलना चाहिए तथा संलगित ऑर्डर के अनुसार नॉन-वर्क्स एरिया तथा वर्क्स एरिया के सभी विभागों के लिए लागू किया जाए। आवास आवंटन कमिटी की बैठक महीने में नियमित तरीके से होने की व्यवस्था होना चाहिए एवं आवास की उपलब्धता के लिए मात्र खाली आवासों के लिए ही आवेदन स्वीकार किया जाए। बोकारो में लौंग टर्म लीज बेसिस पर माइंस के श्रमिकों को आवास आवंटन करने हेतु सकारात्मक पहल करने की बात बोकारो बैठक में कही गई थी। 


इसमें किसी भी तरह की पहल नहीं की गई है। बेहतर शिक्षा हेतु गुवा में प्लस-टू स्तर के कोचिंग संस्था खोला जाये। सेल की गुवा एवं किरीबुरु अस्पताल में ब्लड बैंक की मशीन खराब पड़ी हुई हैं जिस कारण खून का स्टोरेज नहीं हो पा रहा है जिसे ठीक कराया जाये। खदान में एस-6 से एस-8 के पदों पर इन्टर्नल साक्षात्कार के माध्यम से रिक्त पर्दों की भर्ती की जाए एवं जूनियर ऑफिसर के परीक्षा में आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता एवं लंबी सेवा कार्य को आधार बनाया जाए तथा योग्य कर्मियों को परीक्षा हेतु पात्रता दी जाए।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template