गुवा। एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को भीम सेना द्वारा आहूत 14 घंटे का भारत बंद को थोड़ा भी असर लौहांचल व सारंडा क्षेत्र में देखने को नहीं मिला। किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, बडा़जामदा, गुवा, छोटानागरा आदि क्षेत्रों की तमाम दुकानें, स्कूल, व्यवसायीक प्रतिष्ठान, खदानें आदि आम दिनों की तरह दोपहर 12 बजे तक खुली रही। गुवा,किरीबुरु से सिर्फ लंबी दूरी की यात्री बसों का परिचालन को छोड़ सभी गतिविधियां आम दिनों की तरह जारी रहा। पुलिस प्रशासन को भी इस क्षेत्र में अधिक परेशान नहीं होना पडा़।
No comments:
Post a Comment