जमशेदपुर। मित्रता दिवस यानी फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोस्तों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के लिए मनाया जाता है। इस साल मित्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में इस दिन को प्रकृति और हमारे आसपास की जैव विविधता के साथ अपनी मित्रता के सम्मान में समर्पित किया गया।
यह अनोखी और अटूट मित्रता हमारे अस्तित्व की बुनियाद है। इस साल के मित्रता दिवस समारोह में नीव फाउंडेशन, हर्लुंग के 36 ग्रामीण बच्चों और उनके साथ आए शिक्षकों ने भाग लिया। समारोह में ज़ू विज़िट, म्यूज़ियम विज़िट, ‘टच एंड लर्न’ के माध्यम से शैक्षिक कार्यक्रम और वनस्पति तथा जीवों के साथ प्रतीकात्मक मित्रता दिवस समारोह शामिल था। बच्चों को ‘टच एंड लर्न’ कार्यक्रम के तहत म्यूज़ियम के विभिन्न नमूने दिखाए गए। उन्हें सींग और एंटलर के बीच का अंतर बताया गया, एमु और शुतुरमुर्ग के अंडे दिखाए गए और पेड़ों तथा प्रकृति संरक्षण के महत्व के बारे में सिखाया गया।
समाज को यह संदेश देने के लिए कि पौधे और जानवर हमारे मित्र हैं, बच्चों को "उन्हें बचाओ, खुद को बचाओ", पेड़ों और जानवरों के बाड़ों के बाहर फ्रेंडशिप बैंड बांधकर प्रतीकात्मक संदेश दिया गया। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. सीमा रानी, जीवविज्ञानी-सह-शिक्षा अधिकारी, टाटा ज़ू ने रिसर्च एंड एजुकेशन टीम के सदस्यों प्रताप गिल और ज़ू वॉलंटियर सायोक सरकार के साथ किया।
No comments:
Post a Comment