गुवा। सरना एसोसिएट, टाटीबा द्वारा टाटीबा फुटबौल मैदान में 23, 24 एवं 25 अगस्त को तीन दिवसीय भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसकी जानकारी सरना एसोसिएट के अध्यक्ष मोटाय हेम्ब्रम एवं उपाध्यक्ष दामोदर बारी ने देते हुये बताया की इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा़ एवं पूर्व सांसद गीता कोडा़ होंगे। प्रतियोगिता के विजेता को 1,11,111 रूपये, उप विजेता को 70 हजार, तीसरे स्थान वाली टीम को 40 हजार, चौथे को 30 हजार, पांचवे को 20 हजार तथा छठे को 10 हजार रुपये दिये जायेंगे।
इसके अलावे बेस्ट स्कोरर, गोलकीपर, डिफेंडर, अनुशासित टीम को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता में 48 टीमों को शामिल किया जायेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों के लिये प्रवेश शुल्क 4100 रुपये निर्धारित किया गया है जो 20 अगस्त तक जमा करना होगा। जो टीम प्रतियोगिता में शामिल होना चाहती है तथा इससे संबंधित अधिक जानकारी हेतु कमेटी के मोबाइल नम्बर- 7488871240, 9348990429 एवं 6201986488 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment