गुवा। सरना एसोसिएट, टाटीबा के तत्वावधान में टाटीबा फुटबौल मैदान में तीन दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि नोवामुण्डी प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा एवं बराईबुरु-टाटीबा ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष बुधराम पूर्ति ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच पूर्ति ब्रदर्श गुवा एवं टीएमएस बोलानी के बीच खेला गया।
जिसमें गुवा ने बोलानी को 1-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता में झारखण्ड-ओडिशा की कुल 32 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के विजेता को 1,11,111 रूपये, उप विजेता को 70 हजार, तीसरे स्थान वाली टीम को 40 हजार, चौथे को 30 हजार रुपये पुरस्कार निर्धारित है। हालांकि 48 टीम नहीं आने के कारण पांचवें व छठे टीम का पुरस्कार रद्द कर दिया गया है।
इसके अलावे बेस्ट स्कोरर, गोलकीपर, डिफेंडर, अनुशासित टीम को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों से प्रवेश शुल्क के रुप में 4100 रुपये लिया गया है। प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला 25 अगस्त को होगा। इस दौरान कमेटी के पदाधिकारियों में दामोदर बारी, मोटाय हेम्ब्रम, किशोर हेम्ब्रम, दखल हेम्ब्रम, सुर्या बारी, सोंगा हेम्ब्रम, सामू चरण सोय, टिंकु निषाद आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment