पोटका। रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने हेतु सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है । इसके तहत 15 के वी का हाईब्रिड सोलर पावर प्लांट कॉलेज परिसर में लगाया गया है। आने वाले दिनों में इसे 100 के वी करने का लक्ष्य है ताकि संस्थान अपने जरूरत के अनुसार सोलर ऊर्जा का प्रयोग करने के बाद सोलर से जेनरेट होने वाली बची हुई बिजली ग्रिड को भी दे सके।
इसके माध्यम से कॉलेज की कक्षाओं में ,लाइब्रेरी, ऑफिस , छात्रावास और सभागार कक्ष इन सभी जगहों पर बिजली की आपूर्ति की जा रही है। चेयरमैन राम बचन जी ने कहा कि बी एड, डी एल एड, यूजी , नर्सिंग, फार्मेसी इत्यादि कई सारे डिपार्टमेंट हमारे संस्थान में संचालित किए जाते हैं जिससे बिजली की खपत भी ज्यादा हो जाती है। विद्युत ऊर्जा को बचाना भी एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा नैतिक दायित्व है। हम अपने विद्यार्थियों को भी ऊर्जा संरक्षण विषय पर हमेशा जागरुक करते हैं।
सचिव गौरव बचन ने कहा कि ऊर्जा के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए हमने सोलर पैनल के लिए प्रयास किया और आज हमारे कॉलेज में बिजली की आपूर्ति सोलर पैनल के द्वारा ही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment