पोटका। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली और रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज मानवाधिकार के विषय पर विद्यार्थियों के बीच अवेयरनेस कार्यक्रम और इंटरेक्शन सेशन रखा गया। इस अवसर पर झारखंड राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली की ओर से स्पेशल रेपोटियर की पद पर झारखंड में पदस्थापित सुचित्रा सिन्हा जी उपस्थित थी। उनके साथ कोल्हान विश्वविद्यालय के नोडल ऑफिसर डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह जी उपस्थित थे ।
डॉक्टर सुचित्रा सिन्हा ने इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ प्रश्न उत्तर सेशन रखा और उनकी जिज्ञासा का समाधान किया। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार को जानना और समझना आवश्यक है तभी हम स्वयं भी सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों की भी सुरक्षा कर सकते हैं। आसपास का वातावरण सुरक्षित तभी हो सकता है जब हम मानवाधिकार के प्रति जागरूक रहें और इसका उल्लंघन न होने दें।
सत्र के आरम्भ में महाविद्यालय के चेयरमैन रामबचन जी ने आदरणीया सुचित्रा सिन्हा जी को पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह और उत्तरीय भेंट किया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर भूपेश चंद ने नोडल ऑफिसर डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ, उत्तरीय और प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। विद्यार्थियों में रूमकी दीक्षित, गोपाल दास , जूही प्रिया ,कुशमंडी राज, विजय कुमार, आशीष कुमार, रीता तंतुबाई, सुदीप्ति प्रधान, अलीशा प्रधान, लालटू मंडल, संजय गोप ने आदरणीया सुचित्रा सिन्हा से मानवाधिकार और उसके हनन को रोकने के लिए किये जाने वाले प्रयास के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
फैकल्टी में असिस्टेंट प्रोफेसर मोनीषा संतरा, असिस्टेंट लेक्चरर बसंती तियु और शिल्पा कुमारी ने भी मानवाधिकार से संबंधित समस्या के बारे में बात किया और जानकारी ली। इस वैचारिक सत्र का संचालन प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर ने किया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर गंगा भोल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। अंत में सभी ने राष्ट्र गान गाकर सत्र का समापन किया। इस कार्यक्रम में बी एड, डी एल एड, स्नातक, बी एस सी नर्सिंग, ए एन एम, जी एन एम और फार्मेसी के सभी फैकल्टी और स्टूडेंट्स उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment