जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा पिछले 45 दिनों से तुलसी जयंती पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विशेष रूप से डॉ योगेन्द्र शर्मा अरुण जी को गोस्वामी तुलसीदास सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 29 विद्यालयों के 243 प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान आयकर आयुक्त, विशिष्ट अतिथि कोऑपरेटिव कालेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, वरिष्ठ संपादक संजय मिश्र उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाषचंद्र मुनका, स्वागत भाषण इंद्रदेव जी, धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश मेहता ने किया। उत्साहवर्धन के लिये न्यासी अरुण तिवारी, मुरलीधर केडिया, विद्यासागर लाभ , प्रसेनजीत जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
No comments:
Post a Comment