गुवा। 30 जुलाई की रात एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने टाटीबा गांव निवासी कांडे हेम्ब्रम (30 वर्ष), पिता सोंगा हेम्ब्रम को लगभग ढाई घंटे तक जंगल में बंधक बनाकर लूटपाट व जमकर मारपीट कर अधमरा कर दिया था। सूत्रों के अनुसार इस मामले में पुलिस ने ओडिशा के बड़बिल क्षेत्र से लगभग दो युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर सकती है। आरोपियों के पास से लूटी गई बाइक भी बरामद होने की बात कही जा रही है।
पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है, लेकिन संभावना है कि इस मामले में बड़ा खुलासा 4 अगस्त को वह कर सकती है। उल्लेखनीय है कि घटना वाली रात बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने कांडे हेम्ब्रम को जंगल में बंधक बनाकर पीटा और होंडा एक्सब्लेड मोटरसाइकिल (जेएच06एल-5693), दो हजार रुपये, एक मोबाइल व बैग लूट कर फरार हो गए थे।
इस क्रम में लुटेरों ने कांडे के साथी मोटाय हेम्ब्रम को पुलिस बनकर पे-फोन के माध्यम से एक नम्बर पर 10 हजार रुपये भी मंगाया था। यह घटना किरीबुरु थाना अन्तर्गत टाटीबा गांव बिरहोर टोला के समीप मुख्य सड़क व घने जंगल क्षेत्र में 30 जुलाई की रात लगभग साढे़ सात बजे से लेकर 10 बजे तक अंजाम दी गई थी।
No comments:
Post a Comment