Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

रोटरी यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत छात्र दूसरे देश में रहकर वहां की भाषा, संस्कृति व शैक्षिक प्रणाली को समझते और सीखते हैं, Under the Rotary Youth Exchange Program, students stay in another country and understand and learn the language, culture and educational system of that country.



जमशेदपुर। रोटरी यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत 15 से 19 वर्ष की उम्र के छात्र दूसरे देश जाकर एक महीने से एक वर्ष तक रह सकते हैं, जहां वे उस देश की भाषा, संस्कृति और शैक्षिक प्रणाली को समझते और सीखते हैं। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों का आदान-प्रदान होता है, यानी जिस देश का छात्र विदेश जाता है, उस देश से भी एक छात्र उनके देश में आता है। इस तरह ये छात्र वैश्विक नागरिक बनने की ओर अग्रसर होते हैं। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान रोटरी क्लब के सदस्य इन छात्रों की मेजबानी करते हैं।



आज ब्राज़ील के साओ पाउलो से विटोर नामक एक छात्र रोटरी यूथ एक्सचेंज के माध्यम से  जमशेदपुर आए हैं। वे ब्राजील से कोलकाता आए और वहां से अपने मेजबान भाई भव्य आदेसरा के साथ जमशेदपुर पहुंचे। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के चार्टर अध्यक्ष पासम अडदेसरा, मेजबान मां जैस्मीन अडेसरा, और अन्य रोटरी सदस्य ने पारंपरिक भारतीय तरीके से उनका स्वागत किया। विटोर ब्राजील से जमशेदपुरवासी किआ अडेसरा के बदले में जमशेदपुर आए हैं। किया आदेसरा जो 11वीं कक्षा की छात्रा हैं और एक वर्ष के लिए साओ पाउलो गईं हैं। विटोर का मेजबान परिवार अदेसरा परिवार है।


वीटोर का एडमिशन डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में 11वीं कक्षा में हुआ है और वे अगली सप्ताह से स्कूल जाएँगे। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन पीडीजी  रोनाल्ड डी कोस्टा और  सतनाम कपुला द्वारा किया जा रहा है। जो रोटरी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम डिस्ट्रिक्ट 3250 के काउंसलर और चेयर पर्सन हैं। वीटोर के स्वागत में रोटरी फेमिना की ओर से अध्यक्ष सीमा कुमार, सचिव श्वेता सिंह, पसम आदेसरा, मोनीदीपा दण्डपद व अन्य उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template