Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

रंभा कॉलेज के बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के द्वारा " विजन ऑफ इंटरप्रेनयोर डेवलपमेंट" विषय पर कार्यशाला आयोजित, Workshop on “Vision of Entrepreneur Development” organized by the Department of Bachelor of Business Administration, Rambha College,

 


पोटका। 
रंभा कॉलेज, गीतिलता के बैचलर ऑफ बिजनेस  एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के द्वारा आज  " विजन ऑफ इंटरप्रेनयोर डेवलपमेंट"  विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला  के आरम्भ में सचिव गौरव बचन ने भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था में इंटरप्रेनयोरशिप के महत्व को बताया।



कार्यशाला का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी ने किया। पीपीटी के माध्यम से छात्र राजदीप ने इंटरप्रेनयोरशिप और अनुपम  कुमार पांडे ने मार्केटिंग विषय पर विस्तार से बताया। राजदीप ने कहा कि इंटरप्रेनयोरशिप की सफलता सोच की  दूरदर्शिता और जोखिम लेने के हौसले पर निर्भर करता है।अनुपम कुमार पांडे ने मार्केटिंग विषय और इसकी रणनीति और कारगर फार्मूले के बारे में उदाहरण के साथ बहुत ही रोचक तरीके से बताया।


धन्यवाद ज्ञापन और फीडबैक देते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुमनलता ने कहा कि तकनीकी रूप से विद्यार्थियों का सक्षम होना व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी है। प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर ने बी बी ए विभाग के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि अपने कम्फर्ट जोन से निकलना जरूरी है तभी हम जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं।


इस कार्यशाला में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सतीश चंद्र, डॉक्टर दिनेश यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति गौरा, विवेक कुमार, आशीष, लेक्चरर रश्मि लुगून, जय श्री पांडा, अमृता सुरेन, मंजू गगराई उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template