Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बारीडीह शकुंतला उद्यान में भव्य रूप से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया, World Tribal Day was celebrated grandly in Baridih Shakuntala Udyan,

 


जमशेदपुर। बारीडीह स्थित शकुंतला उद्यान में आदिवासी महासभा के अध्यक्ष विजय  कुजुर के अध्यक्षता में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से और बहुत ही शांती ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पोटका से सुकुमार जी एवम विशिष्ठ अतिथि में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ जमशेदपुर के अध्यक्ष दिनेश साह उपस्थित थे । अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में बिहारी लोगो के ऊपर काफी शोषण किया जा रहा है। दिनेश साह जी का कहना है कि सन् 2000 ईसवीं में जब झारखंड राज्य बना तो मैं कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का जन्म प्रमाण पत्र निकाला जाय तो उनका भी जन्म बिहार राज्य का बना है।



यानी कि हेमन्त सोरेन जी भी बिहारी हुए तो फिर हम सब गोंड समुदाय के लोगो को अलग क्यों मानते हैं ? गोंड समुदाय के लोगो ने काफी प्रयास कर रहे की झारखंड राज्य में उराऊं, मुंडा,संथाल, गोंड और भी बहुत सारे समाज है ,जिसका जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सभी को काफी परेशानियां हो रही है । साथ ही साथ दिनेश साह जी ने कहा कि असानी से आधार कार्ड,वोटर कार्ड,लेटर पैड के द्वारा बनाने की कृपा की जाय। कार्यक्रम में गोंड समाज के मुख्य संरक्षक हरिनारायण प्रसाद और साथ में महिला अध्यक्ष श्रीमती नीतू कुमारी, महासचिव श्रीमती अम्बे ठाकुर सहित गोंड समुदाय के लोग बढ़-चढ़ के पहुंचे , बिरसा सेवा दल के ग्राबियल मिंज, आदित्य कुजूर,U,T,G,A IT,. सपोर्टर विनोय मिंज लाइबीहू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। 


इसके साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी लोगों ने काफी लुफ्त उठाया। संस्कृतिक कार्यक्रम में बहुत ही सुन्दर ढंग से सोनारी से और भी कई जगह से टीम आई और अपनी अपनी कला प्रस्तुत किए। अंत में विजय कुजुर ने सभी प्रेस मीडिया और आएं हुए सभी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित दुर दराज से जो भी लोग  विश्व आदिवासी दिवस में पहुंचे उन सभी को स्वागत एवम अभिवादन किया गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template