गुवा। किरीबुरु थाना अन्तर्गत मुर्गापाडा़ निवासी अमित गोप (25 वर्ष), पिता रवि गोप ने अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या किया। यह घटना 6 अगस्त की शाम लगभग पौने पांच बजे की बताई जा रही है। घटना के बाबत मृतक के पिता रवि ने बताया की अमित शाम में शराब के नशे में गाली-गल्लौज करते हुये सेल का इन्क्रोचमेंट किया हुआ आवास एनटी- 8/4 जिसमें हम सब रहते हैं उस घर में घुसा।
वह अपना कमरा बंद कर लिया। उस समय घर पर मेरी पत्नी थी। पत्नी ने बंद कमरे का खिड़की से देखा तो वह पंखा के सहारे गमछा बांध लटके हुआ था। पत्नी मेरे बडे बेटा को आवाज लगाकर बुलाई तो दरवाजा तोड़ अमित को पंखा से उतार सीपीआर दिया गया। तब उसकी धड़कन चल रही थी। उसके बाद सेल अस्पताल किरीबुरु लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
No comments:
Post a Comment