गुवा। छोटानागरा थाना अन्तर्गत चुर्गी गांव निवासी नाबालिक लड़की (13-14 वर्ष) को मानव तस्करी कर बेंगलुरु भेजा गया। लड़की के पिता सोमा लागुरी बेटी को सुरक्षित वापस लाने के लिये छोटानागरा थाना से लेकर गंगदा पंचायत के मुखिया पास गुहार लगाने पहुंचे। सोमा लागुरी ने बताया की उनकी बेटी मनोहरपुर स्थित बालिका उच्च विद्यालय की वर्ग 9 वीं की छात्रा थी। वह गांव से हीं मनोहरपुर बस से प्रतिदिन पढ़ने जाया व आया करती थी। बीते परीक्षा के बाद शिक्षकों के डांटने के बाद से वह स्कूल जाना छोड़ दी थी।
बीते मंगलवार को दोपहर लगभग एक बजे से वह घर से गायब है। हम सभी उसकी खोज करके परेशान थे। इसी बीच बेटी का फोन आया जिसमें उसके द्वारा बताया गया की वह पास से कुम्बिया गांव निवासी संग्राम के साथ बेंगलोर में है। लड़की के पिता ने बताया की मेरी बेटी को ले जाने वाले संग्राम पहले से शादी शुदा है। अगर वह मेरी नाबालिक बेटी को मानव तस्करी कर मजदूरी कराने अथवा शादी की नियत से ले गया है तो दोनों हीं कानूनन बडा़ अपराध है।
उसने बताया की आज बेटी के लापता की शिकायत लेकर छोटानागरा थाना गया था जहाँ बताया गया की थाना प्रभारी नहीं हैं, दो दिन बाद आने कहा गया। इसके बाद मदद हेतु मुखिया राजू सांडिल पास आये हैं। उसने बताया की पुलिस मेरी नाबालिक बेटी को सुरक्षित वापस लाये तथा उसे बहलाकर जो भी ले गया है उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे।
No comments:
Post a Comment