गुवा। छोटानागरा थाना अन्तर्गत चुर्गी गांव निवासी नाबालिग लड़की (14 वर्ष) को शादी की नीयत अथवा मानव तस्करी के उद्देश्य से 14 अगस्त को लेकर कुम्बिया गांव निवासी संग्राम चेरोवा भाग गया है। वह अब तक 7 शादियां कर चुका है। वह वर्तमान में चुर्गी गांव की नाबालिग लड़की को लेकर बेंगलुरु चला गया है। कुम्बिया के ग्रामीण सूत्रों ने बताया की हिंदुस्तान अख़बार में खबर प्रकाशित होने के बाद छोटानागरा थाना प्रभारी संग्राम चेरोवा के मोबाइल पर सम्पर्क किया था। संग्राम ने बताया कि वह बेंगलुरु में है तथा उसके साथ नाबालिग लड़की भी है। पुलिस ने उसे अविलंब लड़की को लेकर छोटानागरा थाना आने का आदेश जारी किया है। हालांकि संग्राम काफी शातिर है, वह वापस आता है या नहीं कहा नहीं जा सकता है।
ग्रामीण सूत्रों के अनुसार संग्राम शुरू से ही गलत प्रवृत्ति का रहा है। वह काफी कम उम्र से ही अब तक सात शादियां कर चुका है। इसमें से छह लड़कियों को शादी करने के कुछ दिन बाद मौज मस्ती कर छोड़ चुका है। उसके द्वारा छोड़ी गई छह पत्नियों में से कुछ को एक-एक बच्चा भी हुआ था। संग्राम की दूसरी पत्नी कुम्बिया गांव में रहती है। उसकी एक बेटी उस उम्र की है, जिस उम्र की वह चुर्गी गांव निवासी नाबालिग लड़की को लेकर फरार हुआ है। अगर वह इस लड़की को शादी की नीयत से लेकर फरार हुआ होगा तो यह उसकी आठवीं शादी होगी। यह मामला तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि नाबालिग को किस उद्देश्य से उसके माता-पिता की बिना सहमति से संग्राम लेकर फरार हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि संग्राम ने इससे पहले कुम्बिया, चाईबासा, हिनुआ के अलावे ओडिशा से कुल सात लड़कियां से शादी कर चुका है।
ओडिशा की एक युवती बतौर पत्नी के रुप में अभी उसके कुम्बिया स्थित घर पर है। बाकी को वह छोड़ चुका है। चुर्गी गांव निवासी नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मनोहरपुर स्थित संत नरसिंह बालिबा उच्च विद्यालय में पढ़ती थी। स्कूल से मिला टीसी के अनुसार उसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है। स्कूल में नामांकन भी आधार कार्ड के अनुसार ही होता है, लेकिन बेटी का आधार कार्ड एक मिला है, जिसमें उसका उम्र 20 वर्ष दिखा रहा है जो गलत है। संभावना है कि एक बड़ी साजिश के तहत बेटी का आधार कार्ड में दर्ज उम्र को बदलवाया गया होगा या बडी़ साजिश किया गया है, क्योंकि इससे बड़ी बेटी की उम्र अभी 17 वर्ष है तो छोटी बेटी की उम्र 20 वर्ष कैसे हो सकती है।
No comments:
Post a Comment