जमशेदपुर। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची द्वारा आयोजित सरकारी योजनाओ का लाभ और निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अवसर का लाभ उठाया। रविवार को साकची गुरुद्वारा परिसर में सरकारी योजना का लाभ लेने 127 लोग और 78 लोगों ने नेत्र जाँच करवाई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची, पूर्णिमा नेत्रालय एवं गैर सरकारी संस्था विजय सेना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर का उद्देश्य साकची परिक्षेत्र की जनता को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर शिविर के लाभूकों आयोजकों के प्रयास की सराहना की। साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह ने शिविर की सफलता में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए डॉ राली, डॉ शिखा, फ़ॉज़िया, सिमरन कौर भोगल, विजय सिंह सोय, आकाश श्रीवास्तव, हर्ष कुमार, राहुल कुमार, समीर कुमार और रोहन कुमार को सम्मानित भी किया। शिविर का लाभ लेने साकची ही नहीं बल्कि अन्य सुदूर स्थानों से पहुँचे थे।
रविवार को सुबह साढ़े दस से दोपहर तीन बजे तक चले शिविर में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वोटर कार्ड सुधार, आभा कार्ड, वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं का निबटारा ऑनलाइन किया गया। साथ ही इससे सम्बंधित जानकारी और इन योजनाओं का लाभ लेने की सुविधा जैसी आवश्यक जानकारी विजय सेना के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान की गई। पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच में नौ मोतियाबिंद मरीजों की पहचान की गई जिनका इलाज जल्द किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment