Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

मुखिया ने उपायुक्त को 38 जन विकास योजनाओं को डीएमएफटी फंड से निर्माण करने को लेकर लिखा पत्र, Chief wrote a letter to the Deputy Commissioner regarding construction of 38 public development schemes with DMFT funds,


गुवा। गंगदा पंचायत के मुखिया ने उपायुक्त व डीडीसी को पत्र भेज पंचायत के विभिन्न गांवों में 38 जन विकास योजनाओं को डीएमएफटी फंड से यथाशीघ्र पूर्ण करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोदारी गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मनोहरपुर, गोईलकेरा एवं टोंटों प्रखंड के लगभग 400 छात्र-छात्रायें शिक्षा लेते हैं। इन्हें पढ़ने के लिये मात्र छः कमरा है। एक-एक कमरा में दो-दो क्लास के बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं। यहाँ छः अतिरिक्त कमरा, पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति व चारदिवारी का निर्माण अविलम्ब हो। 



दोदारी में पीडब्लूडी सड़क से मडबुरू चापोरदा तक 2 किलोमीटर पीसीसी पथ, छोटा नाला में तीन स्पेन का पुल, बलराम सिदु घर से छोटा नाला तक 1 किलोमीटर  पीसीसी पथ, हातुसाई टोला में आंगनबाड़ी भवन, चपोरदा से दुला कोचा होते हुए डाँका सिधु घर तक 2 किलोमीटर पीसीसी पथ। दुईया गांव के बुरूसाई टोला के स्कूल, लुटीबेड़ा टोला के स्कूल में नया कमरा एवं चारदीवारी निर्माण, सरना स्थल में चारदीवारी निर्माण, दुईया गांव के लुटीबेडा एवं बुरुसाई में चेक डैम का निर्माण, ईचागौडा से बुरूसाई होते हुए पीडब्लूडी सड़क तक 3 किलोमीटर पीसीसी पथ, लुटीबेड़ा से लेमरे गांव तक 4 किलोमीटर पीसीसी पथ, लुटीबेड़ा से गंगदा नदी तक 1 किलोमीटर पीसीसी पथ, लालमोहन नाग घर होते हुए बहादुर घर तक 1 किलोमीटर पीसीसी पथ निर्माण, दुईया में खेल मैदान एवं खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रुम, प्रभुसहाय घर से मितुन कटीन तक 1 किलोमीटर पीसीसी पथ, बुरूसाई टोला में आंगनबडी केन्द्र, लेमरे गांव के स्कूल में चारदीवारी निर्माण, कसिया पेचा टोला में गंगाराम सुरीन के जमीन पर विद्यालय का निर्माण, कासियापेचा में सरना स्थल का चारदीवारी, आंगनबाडी़ केन्द्र का निर्माण, कोयना नदी से मुना चाम्पिया घर होते हुए लेबेया देवगम घर तक 1.5 किलोमीटर पीसीसी पथ, रोवाम गांव में सीआरपीएफ कैम्प से बंजर बीड़ी तक 2 किलोमीटर पीसीसी पथ, सीआरपीएफ कैम्प सामने डीप बोरिंग एवं सोलर जलमिनार निर्माण, बहुद्देशीय भवन व यात्री शेड निर्माण, चुरगी गांव में बुधू लागुरी घर से गंगाराम चाम्पिया के घर होते हुए पीडब्लूडी सड़क तक 800 मीटर पीसीसी पथ, कुम्बिया गांव के पीडब्लूडी सड़क से सेलाय घर होते हुए पीडब्लूडी सड़क तक 1 किलोमीटर पीसीसी पथ निर्माण, गंगदा गांव के पीसीसी सड़क से बकरागुटू घटकुड़ी होते हुए पीडब्लूडी तक 3 किलोमीटर पीसीसी पथ, हुरदुब चकिया घर से छता पोरोब अखाड़ा तक 1 किलोमीटर पीसीसी पथ, गंगदा पंचायत में हर घर जल के तहत डीप बोरिंग एवं सोलर जलमीनर, हर गांव के चौराहे में सोलर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था, घाटकुड़ी के सरना स्थल में चारदीवारी का, घाटकुडी पपरीहातु टोला में आगनबड़ी केन्द्र का निर्माण की मांग की गई है। मुखिया राजू सांडिल ने कहा कि अगर दोदारी स्कूल भवन व शिक्षकों की कमी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्कूल में ताला बंद कर सभी ग्रामीण व छात्र-छात्रायें सड़क पर बैठ जायेंगे।


हमारे बच्चों को शिक्षा का अधिकार से कोई रोक नहीं सकता। अन्य समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सड़क पर उतरेंगे। डीडीसी ने कहा था कि एक टीम भेज मांगों पर सर्वे करायेंगे लेकिन 10 दिन बाद भी प्रशासन टीम नहीं भेजी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template