जमशेदपुर। कुख्यात अमरनाथ सिंह के भाई डब्ल्यू सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, हत्यारे ने बेरहमी से 7 गोलियां मारकर छलनी किया शरीर, इलाके में दहशत का माहौल! स्वर्णरेखा परियोजना में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत डब्ल्यू सिंह की हत्या ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। उनके भाई अमरनाथ सिंह की भी इसी तरह गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसके मामले में गणेश सिंह सहित कई लोग आरोपी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक ने डब्ल्यू सिंह को खड़ा होकर सात गोलियां मारी और फरार हो गया। भागते हुए युवक की पहचान मंटू सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मानगो इलाके के करीब सात से आठ अपराधी जेल से छूटे हैं, जिन्होंने इस घटना को अंजाम देने में भूमिका निभाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक हत्याकांड के पीछे के कारण और अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। डब्ल्यू सिंह के खिलाफ कई लोगों ने जमशेदपुर के एसएसपी ऑफिस में शिकायत की थी। वह अपने पिता के स्थान पर स्वर्णरेखा परियोजना में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत थे।
इस घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है, और लोगों में भय और आक्रोश है। पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और न्याय दिलाने की मांग की जा रही है।
No comments:
Post a Comment