जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से स्व. मुरली देवी - रामानन्द जी धूत की पुण्य स्मृति में आयोजित 735वें नेत्र शिविर में आज नेत्र रोगियों की विदाई के साथ शिविर का समापन हो गया, इससे पूर्व ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच, जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. राशि वर्मा एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा की गयी, जिसके पश्चात शिविर संयोजक धूत परिवार से श्रीमती संतोष धूत ने नेत्र रोगियों को चश्मा पहनाया व उपहार प्रदान किया।
नेत्र शिविर के समापन पर राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राकेश मिश्र, हर्ष गोयल, आशीष सिंह, श्याम कुमार उपस्थित थें। शिविर का संचालन कर रहे रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी का 736वां नेत्र शिविर समाजसेवी स्व. प्रमोद कुमार बजाज की स्मृति में 7 से 9 सितम्बर तक आयोजित होगा।
No comments:
Post a Comment