Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

ज्योतिष शिक्षण संस्थान मनाया टीचर्स डे, किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, Astrology Educational Institute celebrated Teachers Day, held press conference,

 


जमशेदपुर। ज्योतिष शिक्षण संस्थान के वाइस चांसलर एस कुमार शास्त्री ने बिष्टुपुर स्थित होटल बुलबर्ड मे टीचर्स डे मनाया। इस मौके पर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि ज्योतिषाचार्य का झुकाव वास्तू शास्त्र की ओर काफी तेजी से हुआ है। ज्योतिष शिक्षण संस्थान में ज्योतिष, हस्तरेखा और वास्तू शास्त्र के विषय में छात्रों को जो भी पढ़ाया जाता है , वह सब विज्ञान पर आधारित सूत्रों को अनुसरण करते हुए पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है । यहां की पढ़ाई भारत वर्ष में किसी भी संस्था या किसी भी विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ाया जाता है । यह अपने आप में एक अनुठा उदाहरण है विशेषतः वास्तू शास्त्र का पाठ्यक्रम ज्योतिष और विज्ञान आधारित होने के कारण पूरे भारतवर्ष में इसे एक अलग दर्जा प्राप्त है। झारखण्ड राज्य के एक मात्र ज्योतिष शिक्षण संस्थान सेंटर आफ एस्ट्रोलॉजिकल स्टडी एण्ड रिसर्च फार पब्लिक वेलफेयर जमशेदपुर की ओर से आज हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिष्टुपुर होटल बुलेवर्ड में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस अनुष्ठान का आयोजन सुबह ग्यारह बजे किया गया।



संस्था के वार्षिक आम सभा बैठक में जिन सदस्यों को चुना गया उन सभी लोगों का अभिषेक अनुष्ठान हुआ जिनके नाम इस प्रकार हैं डॉ तपन राय सभा अध्यक्ष, डॉ राजेश भारती सचिव, डॉ नरेन्द्र कुमार झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष चुना गया संस्था के परिषद समिति के सदस्यों में सुप्रभा भट्टाचार्य, शुभलक्ष्मी बनर्जी, माधुरी कुमारी, मुनमुन राय, उषा सोनकर और पदमा कुमारी झा प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी के रूप में ज्योतिषी प्रज्ञानंद कुमार को चयनित किया गया इसमें पुराने छात्रों ने अपना ज्योतिषिक अनुभव साझा किया साथ ही सभी छात्रों के लिए व्यवहारिक कक्षा का भी प्रबंध किया गया है आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में ज्योतिष, हस्तरेखा और वास्तू शास्त्र का विशेष रूप से गहन आलोचना किया गया श्री शास्त्री ने कहा कि इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि कोई भी इंसान ज्योतिष के परामर्श को सही ढंग से अपने जीवन में अपनाएं तो आगे बढ़ने का मार्ग भी सुगमता से प्राप्त होगा। 


सेंटर आफ एस्ट्रोलॉजिकल स्टडी एण्ड रिसर्च फार पब्लिक वेलफेयर जमशेदपुर की कमिटी का निर्माण किया गया जिसमें संस्थापक सह वाइस चांसलर एस कुमार शास्त्री, डायरेक्टर जे भी मुरली कृष्णा, चेयरमैन डॉ तपन राय, अध्यक्ष अभिजीत चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष विजय चक्रवर्ती, डॉ सुरेश झा, महासचिव डॉ राजेश भारती को बनाया गया है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template