गुवा। गुवा सेल के मोटर गैरेज में विश्वकर्मा पूजा को लेकर आज मंगलवार को बैठक सेल के महाप्रबंधक सीबी कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में विश्वकर्मा पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाने पर चर्चा की गई। साथ ही मोटर गैरेज विश्वकर्मा पूजा नई कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से सेल के महाप्रबंधक सीबी कुमार को अध्यक्ष बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष में दयानिधि दलाय को बनाया एवं कोषाध्यक्ष दीपक गोच्छाईत व तोहिद खान को बनाया गया। वही कार्यकारी समिति में हेमराज सोनार, मोहन महतो, प्रकाश राउत, लाला ठाकुर, किशोर सिंह, राजेंद्र पृष्टि, अभिमन्यु गोच्छाईत सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment