गुवा। सेल, मेघाहातुबुरु खदान के क्रसिंग प्लांट मे कार्यरत सेलकर्मी बुधराम कांडिर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत उनके मेघाहातुबुरु स्थित सेल आवास में हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी। घटना के बाबत सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु अस्पताल के सीएमओ डा0 नन्दी जेराई ने बताया की सेलकर्मी बुधराम कांडिर को एक सितम्बर की रात लगभग 9.30 बजे परिजन अस्पताल लेकर आये थे।
ड्यूटी में मौजूद चिकित्सकों ने जाँच किया तो वह मृत पाये गये। उनकी मौत संभवतः उनके घर में या अस्पताल लाने के दौरान हुई होगी। मौत कैसे हुई उसका पता अब पोस्मार्टम के बाद हीं चल पायेगा। उन्होंने कहा कि किसी की भी मौत हम सभी के लिये दुःखद है। लोग लापरवाही करते हैं जिससे मौत होती है। अगर तबियत खराब थी तो तत्काल इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराना चाहिये था। समय पर इलाज होने से जान बचाई जा सकती थी।
No comments:
Post a Comment