जमशेदपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर एवम जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पटमदा प्रखंड में विकलांगता सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद एवम विशिष्ठ अतिथि में पटमदा प्रमुख बालिका सोरेन ,सीडीपीओ सुनीता करकेट्टा, पूर्व जिला पार्षद चम्पा मुर्मू आदि गण्यमान लोग मंच पर उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत पारम्परिक तरीके से तिलक लगाकर, शंख ध्वनि एवम पुष्प गुच्छ देकर किया गया।
वहीं कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मौके पर डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि वंचित व जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही सच्ची सेवा है और इस कार्य को डालसा के पीएलवी जमीनी स्तर पर सफलीभूत करने में निःस्वार्थ भाव से जुटे हैं। उन्होंने कहा कि दलित, पीड़ित ,शोषित व वंचित लोगों को न्याय दिलाना ही डालसा का मुख्य उद्देश्य है, ताकि उन्हें विकास के मुख्य धारा से जोड़कर उनके जीवन स्तर को उपर उठाया जा सके। डालसा सचिव ने किसी भी तरह के समस्यायों का निःशुल्क समाधान पाने के लिए लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के कार्यालय में संपर्क करने को कहा। वहीं सीडीपीओ सुनीता करकेट्टा ने बाल विवाह, बाल श्रम, चाईल्ड प्रोटेक्शन, डायन प्रथा, नशापान, घरेलू हिंसा के साथ साथ सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया और सस्ता एवम त्वरित न्याय दिलाने में डालसा की अहम भूमिका की भी काफी सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लाभुकों के बीच लाखों रुपये की परिसंपत्तियां का भी वितरण किया गया। साथ ही कई दिव्यांग लोगो को ट्राई साईकिल भी प्रदान किया गया। इस मौके पर डालसा पीएलवी के रूप में शिव शंकर महतो , नंदा रजक, नागेन्द्र कुमार, संजय तिवारी, सदानंद महतो, प्रकाश मिश्रा, जोबा रानी बास्के उपस्थित थे। इसके साथ ही शनिवार को पटमदा प्रखंड के अलावा बोड़ाम एवम घाटशिला प्रखंड में भी विकलांगता सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियां भी वितरित की गई।
बोड़ाम प्रखंड के कुइयानी पंचायत भवन में आयोजित विकलांगता सशक्तिकरण शिविर में मुख्य अतिथि में प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी सिविल कोर्ट जमशेदपुर जितेन्द्र राम एवम पीएलवी में निताई चंद्र गोराई, संजीत दास, अशीष प्रजापति, अरूण रजक, सुनीता कुमारी, माधवी कुमारी जयंतो नंदी उपस्थित थे। वहीं घाटशिला प्रखंड में आयोजित विकलांगता सशक्तिकरण शिविर में एसडीजेएम सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति घाटशिला दिनेश बाउरी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि पीएलवी में अजय महतो एवम डुली हेंब्रम उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment