Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

छोटानागरा पंचायत गांवों में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों ने मोटर हाउस में जड़ा ताला, Due to lack of drinking water supply in Chotanagra Panchayat villages, villagers locked the motor house.


गुवा। नक्सल प्रभावित सारंडा स्थित बाईहातु आसन्न जलापूर्ति योजना से छोटानागरा पंचायत के गांवों में पिछले लगभग एक महीना से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने 3 सितम्बर को मुखिया मुन्नी देवगम, मुंडा कानुराम देवगम के नेतृत्व में जोजोगुटु गांव स्थित इंटेक वेल पम्प/मोटर हाउस में ताला जड़ दिया। दो दिन के अंदर पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ नहीं हुआ तो ग्रामीण मनोहरपुर-छोटानागरा-बडा़जामदा मुख्य मार्ग अनिश्चितकालिन जाम करेंगे। मुखिया मुन्नी देवगम, मानकी लागुडा़ देवगम, जोजोगुटु मुंडा कानुराम देवगम, छोटानागरा मुंडा बिनोद बारीक, जामकुंडिया मुंडा कुशो देवगम आदि ने बताया की छोटानागरा पंचायत के ग्रामीण वर्षों से क्षेत्र के तमाम नदी, प्राकृतिक जल श्रोतों का लाल पानी पीकर विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होकर मारे जा रहे हैं। 



यह नदी, प्राकृतिक जलश्रोत आसपास के खदानों से बहकर आने वाली लाल पानी, मिट्टी व लौह चूर्ण से पुरी तरह प्रदूषित हो गई है। ग्रामीणों के लंबे आंदोलन के बाद सरकार ने डीएमएफटी फंड से बाईहातु गांव में आसन्न जलापूर्ति योजना के तहत जलमीनार, फिल्टर प्लांट तथा जोजोगुटु गांव के बगल से बहने वाली कोयना नदी में इंटेक वेल व पम्प/मोटर हाउस बनाया। बाईहातु गांव स्थित जलमीनार से छोटानागरा पंचायत के दस गांवों में पाईप लाईन बिछाकर लोगों के घर-घर में पानी नल का कनेक्शन देना था। लेकिन सभी गांवों में आज तक पाईप लाईन नहीं पहुंचा एवं घर घर नल नहीं लगा। जितने गांवों तक पाईप लाईन बिछा था वहां एक माह पूर्व तक औसतन पानी की सप्लाई होता था, लेकिन लगभग एक माह पहले से पेयजल आपूर्ति शत फीसदी बंद है। 


पानी सप्लाई करने वाला ठेकेदार यहाँ आता नहीं है, कर्मचारी कहते हैं कि कभी मोटर, पम्प तो कभी बिजली समस्या की वजह से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। ठेकेदार चाईबासा में बैठकर विभागीय अधिकारी को कुछ लाभ पहुंचा अपना हर माह का मेंटेनेंस व अन्य बिल बना रहा है लेकिन हम ग्रामीण पहले की तरह नदी नाला का पानी पीने, नहाने को मजदूर  हैं। उक्त लोगों ने कहा कि बीते दिनों छोटानागरा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मनोहरपुर के बीडिओ शक्तिकुंज से इस समस्या का समाधान हेतु कहा गया था लेकिन उन्होंने भी इसका समाधान नहीं कराया। फिर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम करने का क्या उद्देश्य रहा जब पूरे पंचायत की जनता का सबसे आवश्यक पेयजल से संबंधित समस्या का हीं समाधान प्रशासन नहीं कराये। ग्रामीणों ने कहा कि अगर पीएचईडी विभाग दो दिन के अंदर इस समस्या का समाधान नहीं किया तो तमाम ग्रामीण मनोहरपुर-छोटानागरा-बडा़जामदा मुख्य मार्ग अनिश्चितकालिन जाम करेंगे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template