गुवा। टाटा स्टील की ओएमक्यू डिविजन में स्थानीय युवक व युवतियों के निये औपरेशन असिस्टेंट-1, एचइएमएम आपरेटर पद के लिये निकाली गई बहाली की वजह से किरीबुरु स्थित नियोजन कार्यालय में नाम दर्ज कराने हेतु प्रतिदिन भारी तादाद में युवक व युवतियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। नियोजन कार्यालय के कर्मचारी पिंटू ने बताया की यह भीड़ बीते 22 अगस्त से अचानक बढ़ गई है। अब तक सैकड़ों नये लोगों ने नियोजन कार्यालय में अपना नामांकन करा चुके हैं। प्रतिदिन पचास से अधिक लोग नामांकन हेतु आ रहे हैं। बिजली की आंखमिचौली की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment