Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सरकार विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन दे नहीं पा रही और मंईयां सम्मान के नाम पर जनता को ठग रही है : रामचन्द्र सहिस, पूर्व मंत्री, The government is not able to provide widow pension and old age pension and is cheating the public in the name of respect: Ramchandra Sahis, former minister.

 


जमशेदपुर। गोलमुरी में आजसू जिला समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मंजीत सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में कांग्रेस और झामुमो कार्यकर्ता आजसू पार्टी में शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता गोलमुरी मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने की। संचालन अप्पू तिवारी जबकि धन्यवाद ज्ञापन देवाशीष चौधरी ने किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि राज्य के युवा बेरोजगार हैं और सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। उनके नीति सिद्धांत सरकार को ठगने और लूटने का रहा है और वैसे क्षण में आजसू पार्टी में शामिल होने वाले सभी युवा साथियों का स्वागत है, अभिनंदन है। 



पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं से उम्मीद है वे पार्टी के नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर जुड़े हैं, आपकी उम्मीद को पार्टी समावेश करते हुए, आपकी ऊर्जा के साथ पार्टी को मजबूती मिलेगी, आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। आजसू पार्टी का सपना है महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिले क्योंकि सुदेश महतो ने यह करके दिखाया है। यह आजसू पार्टी की देन है कि आज इस राज्य की महिलाएं घूंघट और चौखट से बाहर निकल कर जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत तक का प्रतिनिधित्व करने लगी हैं, पार्टी महिलाओ को भी उचित सम्मान देती है। उन्होंने कहा कि सरकार विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन दे नहीं पा रही और मंईयां सम्मान के नाम पर जनता को ठग रही है। वहीं जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि राज्य को सबसे ज्यादा लूटने का कार्य झामुमो और देश को लूटने का कार्य कांग्रेस ने किया है, जबकि देश को संवारने और संरक्षित रखने का कार्य सिर्फ भाजपा के नेतृत्व में एनडीए करती है जबकि राज्य में आजसू पार्टी के द्वारा जमीन से लेकर जंगल और गांव से लेकर शहर तक को संवारने और संजोए रखने के लिए नित दिन कार्य करती है। 


इसलिए आप सभी पार्टी के नीति सिद्धांत के साथ बेहतर कार्य करें, पार्टी आपके साथ हर कदम से कदम मिलाकर कार्य करेगी। आजसू पार्टी में शामिल होने से दायित्व मिलता है जो अपने जिम्मेदारियों को समझता है और तब आजसू पार्टी एक नया आंदोलन खड़ा कर पाती है। आंदोलन राज्य हित में जनता के बीच में जनहित से जुड़ा रहता है इसलिए आप सभी लोग का स्वागत और अभिनंदन करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रगुप्त सिंह, डोमन टुडू ,अशोक मंडल, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, लालन झा, श्रवण सिंह सरदार, शकील सिद्दीकी, संतोष सिंह, बबिता सिंह, लक्ष्मी देवी, सरस्वती देवी, निरंजन महतो, प्रवीन प्रसाद, हेमंत पाठक, सैकत सरकार, देवाशीस चौधरी, कामेश्वर प्रसाद, सुधीर सिंह व नीरज सिंह आदि मौजूद रहे। 


कांग्रेस पार्टी छोड़ आजसू पार्टी में विधिवत शामिल होने वालों में मुख्य रूप से पिंटू कुमार, शिवा, धर्मेंद्र जयसवाल, अशोक कुमार, बिक्की, लालबाबू, राजू कुमार सिंह, विकास सिंह, रौकी, अखिलेश कुमार, लालू, अमर, रवि, राहुल, विकास, विनय सिंह, सौरभ कुमार, दिव्य कुमार, मिंटू , बंटी, दिलदार, सोनू, इकबाल, तिलक महतो, सुजीत कुमार, विशाल, नीरज, कर्ण, विजय दिशांत, आशीष, इब्राहिम खान, कृपाल सिंह, नागेंद्र कुमार आदि, जबकि झामुमो छोड़ महिला नेत्री कविता देवी, शिमला देवी, अनिता देवी, दुर्गा देवी, सीमा देवी, कुनी देवी, सरस्वती देवी, गंगा देवी, सुनीत देवी, बिजौला देवी, सोमवारी देवी,अष्टमी देवी, भानु देवी, नेहा कुमारी, कुंती देवी, शंकुतला देवी, अनुष्का देवी, नियासा कुमारी, कोमल कुमारी समेत अन्य महिलाएं आजसू पार्टी में शामिल हुईं।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template